- पुरस्कार पाकर गदगद हुए कोविड-19 का सेकेन्ड डोज लेने वाले लाभार्थी।
- मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करें आमजन।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया। जिला प्रशासन द्वारा दिनांक-15.11.2021 से दिनांक-05.12.2021 के बीच लाभार्थियों को कोविड-19 टीका के सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गयी थी। इसके तहत 15 नवंबर से 05 दिसंबर के बीच कोविड-19 टीका का सेकेन्ड लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी को एक लक्की ड्रॉ कूपन प्रदान किया गया। इस लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 32 इंच का एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार र्व्हलपुल का 185 लीटर फ्रीज एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए0235 मोबाईल फोन रखा गया।
इसके साथ ही जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तहत द्वितीय खुराक के आच्छादन में वृद्धि लाने के उदेश्य से लाभार्थियों को पुरस्कृत करने की योजना 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 27 नवंबर-03 दिसंबर, 04-10 दिसंबर, 11-17 दिसंबर, 18-24 दिसंबर एवं 25-31 दिसंबर के बीच ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू के 07 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त करते हैं तो उन्हें लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जाना है।
इसी परिप्रेक्ष्य में समाहरणालय सभाकक्ष में विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मधुबनी प्रखंड की अंजनी देवी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एलईडी टीवी, योगापट्टी प्रखंड की सरोज देवी को द्वितीय पुरस्कार के रूप में र्व्हलपुल का 185 लीटर फ्रीज तथा मझौलिया प्रखंड की सायदा खातून को तृतीय पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए0235 मोबाईल फोन प्रदान किया गया। वहीं 27 नवंबर-30 दिसंबर एवं 04-10 दिसंबर के विजेता लाभार्थियों को भी मिल्टन-हॉट पॉट/कैशरॉल देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली अंजनी देवी ने कहा कि वह टीवी पाकर बेहद खुश है। उसके घर में टीवी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके आसपास के क्षेत्र में जो लोग अभी तक टीका नहीं लिये हैं, उनको टीका के दोनों डोज लेने के लिए कहेंगी। इसी तरह सरोज देवी ने भी कहा कि उनके घर में फ्रिज नहीं था, फ्रिज पाकर वह काफी खुश है। इसी तरह पुरस्कार विजेता सभी लाभार्थियों ने जिला प्रशासन का धन्ववाद ज्ञापित किया तथा कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अन्य लोगों को भी जागरूक एवं प्रेरित करेंगे तथा जो लोग अभी तक टीका नहीं लिये हैं उन्हें भी टीका लेने को कहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विजेता लाभार्थियों को टीका के दोनों डोज लगवाने हेतु धन्यवाद दिया गया तथा कहा गया कि अन्य लोगों को भी दोनों डोज लगवाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन काफी तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन का दोनों डोज ही है। साथ ही हमेशा मास्क पहने, सैनेटाईजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेकेन्ड डोज हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में पश्चिम चम्पारण जिला ने आशातीत सफलता हासिल की है एवं राज्य में टॉप 5 जिलों में हैं। इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन की सराहना की गयी है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में पूरी टीम का अत्यंत ही सराहनीय योगदान है। पूरी टीम ऐसे ही लगातार तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।