कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिलापदधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने लिया सीएचसी का जायजा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिलापदधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने लिया सीएचसी का जायजा

Bettiah सिकटा

सिकटा संवादाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया/सिकटा – डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने स्थानीय सीएचसी का जायजा लिया।इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य प्रक्रिया का संचालन, कोविड -19 के निर्देशों के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कार्यरत बेड की संख्या, दवाइयों की उपलब्धता और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गयी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएचसी में सभी सुविधाओं को अपटुडेट करने को निर्देशित किया है।इसी क्रम में बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो राजेश कुमार झा राज रूप राय पीके सामर्थ द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवार अहमद ने बताया कि यहाँ सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।अस्पताल में किसी चीज की कमी नही है।उधर जांच में निकले अधिकारियों ने भी अस्पताल की विधिव्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है।अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवाम से अपील किया कि आप सब कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करे।मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे।सावधानी बरतें, जीवन अनमोल है खिलवाड़ नही करे।वही वैक्सिनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने और टीका लगवाने के लिए जागरूक करने के कार्यो पर बल दिया।मौके पर एसआई बेचू राम, मुखिया पुत्र राजन चौरसिया समेत कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।उधर बीडीओ श्रीमती शर्मा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन और मास्क जांच अभियान में तेजी लाने की बात थानाध्यक्ष से कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *