कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देंशों का सख्ती के साथ करायें अनुपालन : जिलाधिकारी।

कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देंशों का सख्ती के साथ करायें अनुपालन : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar
  • लगातार तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाने का निदेश।
  • सभी सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाईनों एवं जेलों सहित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन कराने का निदेश।

 

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि गृह विभाग, बिहार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु कड़े प्रतिबंध लगाये गये हैं। कोरोना के व्यापक प्रभाव को देखते हुए इन प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन कराया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में लगातार तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाय। इस दौरान सभी सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाईनों एवं जेलों सहित अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड अनुकूल व्यवहार अंतर्गत विशेषकर मास्क पहनने की जांच करायी जाय ताकि जागरूकता का प्रसार किया जा सके, आमजन कोरोना संक्रमण के प्रति सजग एवं सतर्क रह सके।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को स्वयं एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों का दल गठित कर गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे एवं प्रतिदिन संध्या में जांच किये गये व्यक्तियों की संख्या एवं उनसे वसूली गयी राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे तथा अनिवार्य रूप से गूगल फॉर्म पर अपलोड भी करेंगे।

सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि आवश्यक संख्या में फाईन रसीद संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही गूगल फॉर्म पर अपलोड किए जा रहे डेटा का लगातार अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को उक्त सभी कार्यों के जिलास्तर पर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सिविल सर्जन, श्री वीरेन्द्र चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *