जीप की ठोकर से बृद्ध महिला जख्मी

जीप की ठोकर से बृद्ध महिला जख्मी

Bettiah सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया / सिकटा – स्थानीय थानाक्षेत्र के बॉडर चौक के समीप एक जीप की ठोकर से 90 वर्षीय बृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।आननफानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल भेजा।और इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है।जख्मी महिला भगवती देवी(90)है।उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया है।बताते चले कि जीप BR05P 3197 सिकटा से बेतिया जा रहा था।इसी बीच यह घटना घट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *