चनपटिया प्रखंड में चूड़ा मिल में लगी आग लाखों की संपत्ति जल की हुई राख।

चनपटिया प्रखंड में चूड़ा मिल में लगी आग लाखों की संपत्ति जल की हुई राख।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया

बेतिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट,

पश्चिमी चंपारण/ बेतिया: उत्तर बिहार के सबसे बड़ा चूड़ा मिल मैं आज दिनांक 19,,04,,2022 को दिन मंगलवार को अचानक आग लगने से चनपटिया नगर में हड़कंप मच गया

घटना बेतिया जिला के चनपटिया प्रखंड की है चनपटिया नगर के वार्ड नंबर 6 स्थिति मां शर दे चूड़ा मिल में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास अचानक चूड़ा मिल में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई आग लगी में मोटर रूम, चुरा, धाम, पैनल रूम, डीजी सेंट
प्लास्टिक के बोरो समेत लाखों का नुकसान हुआ है मिल मालिक रामजी प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह ही निर्धारित समय से मिल चलाया जा रहा था दोपहर में अचानक से बिजली के शार्ट सर्किट से आग पकड़ लिया

आज की लपेट में इतनी तेज थी की देखते देखते ही सब कुछ जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दमकल से आग पर काबू पाया गया स्थानीय लोगों ने अनुसार मिल में अचानक से जोरदार आज की लपेट उठने लगी मिल के मजदूर हल्ला करते हुए बाहर की ओर भागने लगे वही कुछ मजदूर आग बुझाने लगे आसपास के ग्रामीणों राहगीर भी आग बुझाने में सहायता किए

चनपटिया की जिस चुरा मिल में आग लगी है उत्तर बिहार का सबसे बड़ा मिल है यहां से कई राज्यों के लिए चूड़ा की आपूर्ति की जाती है वही घटनास्थल पर मजदूर अग्नि सामान पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि आग लगी के सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 4 वाटर टैंक भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *