चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो की रिपोर्ट !
चनपटिया( पश्चिमी चंपारण) आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत जीविका दीदीयों के हाथों से बनी राष्ट्रीय झंडा फहराएगा जाएगा।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा खादी के कपड़े का राष्ट्रीय झंडा बनाया जा रहा है जिससे इन दीदीयों को रोजगार का अवसर मिल रहा है जिससेवहआत्मनिर्भर बन रही है। कोई भी संस्थान झंडे की खरीदारी इन दीदीयों से कर सकता है। पूर्व के कॅरोना काल मे भी इन दीदियों के द्वारा बड़े स्तर पर मास्क का निर्माण किया जा चूका है।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री ब्रजेश कुमार साह के द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 13, 14 एवं 15 अगस्त को ध्वज संहिता के नियमों का पालन करते हुए सभी ग्राम पंचायत भवन एवं सभी वार्डों में सरकारी भवन, स्कूल, आँगन वाड़ी केंद्र, जीविका ग्राम संगठन/संकुल संघ, स्वास्थ्य उप केंद्र इत्यादि पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोत्तोलन किया जाएगा जहाँ पर सस्ते कीमतों पर जीविका दीदीयों के हाथों से बने राष्ट्रीय झंडे को ख़रीदकर फहराया जा सकता है।
इस मौके पर गोपाल मंडल क्षेत्रीय समन्वयक, शिवानी कुमारी सामुदायिक समन्वयक, पप्पू कुमार क्लस्टर फेसिलिटेटर, गीता देवी अध्यक्ष बलवान संकुल संघ एवं अनेकों दीदियां उपस्थित थी।