घोड़ासहन / पूर्वी चंपारण, प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में रविवार को श्रीपुर पंचायत की मुखिया उदय सोनम जायसवाल की अध्यक्षता में दिव्यांग सम्मान समारोह सह कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार व वार्ड सदस्य महासंघ सह बिहार दिव्यांग संघ के अध्यक्ष उदय जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगो को फूल माला से सम्मानित किया गया.इस दौरानश्री जायसवाल ने केंद्र व राज्य सरकार से दिव्यांगों को प्रतिमाह तीन हजार रूपए पेंशन देने, दिव्यांगों को भूमि आवंटित करते हुए आवास देने व दिव्यांग छात्रावास मुहैया कराने का मांग किया.वहीं बीपीआरओ मनीष कुमार ने कहा दिव्यांगों के अंदर ऐसी क्षमता है, कि आईएएस ऑफिसर बन कर समाज की सेवा कर रहे हैं।वहीं शांति सेवा सदन द्वारा कम्बल, मच्छड़दानी,बाल्टी का वितरण किया गया.मौके पर पु.अ.नि.राजेन्द्र सिंह,मुखिया पति मनोज जायसवाल,उप मुखिया उद्देश यादव, सिकिन्द्र साह,राजू बैठा,राजकुमार,मनोज सिंह,मुरारी महतो,बब्लू यादव,अनिल राम,सुनीता देवी,जयनंदन यादव,अरविंद यादव सहित सैकड़ों दिव्यांग मौजूद थे.
