चकिया: पति के जीजा के प्यार में पागल पत्नी ने पति की हत्या करा दी। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को मृतक शख्स की पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। वारदात चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी की है।घर से बुलाकर हेमराज को जीजा और उसे दोस्तों ने ईंट, हेलमेट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया था। हेमराज की हत्या में बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया, जिसके बाद एसडीपीओ ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच शुरू कर दी।
इस दौरान लीड मिली कि हेमराज की हत्या के पीछे उसकी पत्नी और उसका जीजा है। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लिया तो पूरा हत्या कांड से परदा हट गया। बुधवार को एसडीपीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जब उसका मोबाइल सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि घटना से पहले उसकी पत्नी और जीजा ने हेमराज से बात की थी।सबूत के आधार पर जब पहले पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात का खुलासा किया।
हेमराज की पत्नी निभा देवी ने बताया कि मेरा उसके बहनोई राजन कुमार से 6-7 महीने से अफेयर चल रहा था। एक दिन मेरे पति ने हम दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद से वह हम पर कड़ी नजर रख रहे थे। इसी से नाराज होकर हेमराज ने हत्या का प्लान बनाया।घटना के दिन जब हेमराज गांव से भोज खाकर घर आया तो उसी समय उसकी पत्नी ने मोबाइल से उसके बहनोई को बताया कि हेमराज आ गया है। बहनोई बाइक से उसके घर के पास आया। हेमराज की पत्नी को कॉल कर उसे भेजने की बात कहकर उसे बुलाया। फिर नरदरवा सरेह ले जाकर हेमलेट, ईंट से कूचकर हत्या कर फरार हो गया। वहीं, इस घटना में घटना में बहनोई के अलावा उसका भाई और उसका दोस्त भी शामिल था जिसकी तलाशी की जा रही है।_