भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार गायक नीलकमल सिंह किसी भी गाने को लेकर विववाद में नहीं रहें।

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार गायक नीलकमल सिंह किसी भी गाने को लेकर विववाद में नहीं रहें।

Bihar East Champaran National News Patna

पटना: कितना दुःख की बात है न कि जो गायक हमेशा यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में रहता है, इंस्टाग्राम पे जिसके गाने कभी रील के ट्रेंडिंग से हटते ही नहीं है, जो कभी आज तक जातिवाद वाला गाना नहीं गाया, जो कभी किसी फालतू विवाद में नहीं रहता, जिसको पब्लिक का ओरिजिनल सपोर्ट और प्यार मिलता है वैसे गायक नीलकमल को अवार्ड शो में नहीं बुलाया जाता है !

और जिसके गाने को एड लगा करके यूट्यूब पर व्यूज लाया जाता है, अदा कदा कभी जीसके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर जाता है, जो अपने गाने जबरदस्ती लोगों को बोल-बोलकर रील बनवाता है, जिसकी गायकी जातिवाद वाले गाने से शुरू ही होती है, जिसकी पहचान गायकी से कम और फालतू के विवादों से ज्यादा है वैसे गायक को अवार्ड शो में बुलाकर अवॉर्ड दिए जाते हैं ! इसी को कहते हैं सब कुछ देखते हुए भी अंधा बनकर रहना और यह इसलिए होता है क्योंकि नीलकमल सिंह जैसा गायक अपने आप को बड़ा करने के लिए दीन रात मेहनत करके आगे बढ़ने की कोशिश करता है किसी की चापलूसी नहीं करता किसी के झूठी बातों में भी हां में हां नहीं मिलाता और जो गायक खुद से अपना पहचान नहीं बना पाता वो दूसरों का चापलूसी करता है और झूठी बातों में भी हां में हां मिलाता रहता है !

और भोजपुरी इंडस्ट्री में जो कुछ ठेकेदार लोग हैं उनके नजर में अच्छे अभिनेता अभिनेत्री गायक गायिका का कोई वैल्यू नहीं है क्योंकि उनको भी पता है जो अच्छे होंगे वह अपने काम पे फोकस करेंगे ना कि उनकी चापलूसी करेंगे और उनकी आदत हो चुकी है चापलूस लोगों के साथ बैठना खुद भी चापलूसी करना और दूसरों से भी अपना चापलूसी करवाना ! जो ऐसे ठेकेदार लोगों की चापलूसी करते हैं उनकी इंडस्ट्री में ये लोग जय जय करते हैं और दूसरों से भी जबरदस्ती करवाते हैं चाहे पब्लिक हकीकत में किसी का भी जय जय करे यह ठेकेदार लोग पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने की हमेशा कोशिश करता है और अच्छे कलाकारों को आगे नहीं बढ़ने देते हैं !

जो कलाकार खुद के दम पर पब्लिक के सपोर्ट से थोड़ा आगे बढ़ भी जाता है उसको भी यह लोग ऐसे ही टांग खींचकर नीचे धकेलने की कोशिश करते हैं ! लेकिन नीलकमल सिंह अपने चाहने वालों के लिए पहले भी स्टार था आज भी स्टार है और आगे भी यह सुपरस्टार रहेगा चाहे किसी अवॉर्ड शो में नीलकमल को बुलाया जाए अवार्ड दिया जाए या नहीं दिया जाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *