प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक प्रसव का डाटा “एचआईएमएस पोर्टल” पर करें अपलोड।

प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक प्रसव का डाटा “एचआईएमएस पोर्टल” पर करें अपलोड।

Bihar East Champaran Motihari

प्रधान संपादक, ललन कुमार सिन्हा

निजी नर्सिंग होम व क्लीनिकों को भी हर महीने देनी होगी पूरी रिपोर्ट- एसीएमओ डॉ पासवान

रजिस्टर्ड अस्पतालों को उपलब्ध करा दिया गया आईडी और पासवर्ड- अमित कुमार

पूर्वी चंपारण:  जिले के निजी नर्सिंग होम व क्लीनिक के चिकित्सकों का शहर के आईएमए हॉल मे पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस मीटिंग का आयोजन पीएसआई संस्था के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान एवं डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ श्रवण पासवान ने चिकित्सकों को बताया की – मातृ शिशु- मृत्यु दर को कम करने परिवार नियोजन कार्यक्रम में बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ निजी नर्सिंग होम व क्लीनिकों को भी भारत सरकार के पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करना होगा ताकि जिले की उपलब्धि बेहतर हो। वहीं अमित कुमार ने बताया की इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

ताकि प्रत्येक माह होने वाले प्रसव की संख्या एंव परिवार नियोजन की दिए जाने वाले सेवाओं को एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। पीएसआई डीसी अमित कुमार ने बताया की रिपोर्टिंग हर हाल मे सही संख्या व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करनी है।उन्होंने बताया कि सभी निबंधित अस्पतालों को पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक माह की 05 तारीख तक रिपोर्ट अपलोड कर देना है। ताकि उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा सके।

चिकित्सक एंव प्रबंधकों को स्वास्थ्य सूचकांक पर किया गया प्रशिक्षित:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार पासवान के द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सक एंव प्रबंधक को बताया गया की स्वास्थ्य सुविधाये सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र एंव प्राइवेट स्वास्थ्य केन्द्र दोनों के द्वारा मिलकर दिया जा रहा है जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा रहा है इसलिए सभी प्राइवेट स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक सरकारी नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा दें।पी.एस.आई. इंडिया के जिला प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सक एंव प्रबंधक को स्वास्थ्य सूचकांकों के महत्वता एंव स्वास्थ्य सूचकांक से संबंधित आंकड़ों को संग्रहीत करने की क्यूँ आवश्यकता है इसपर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया साथ हीं भारत सरकार के द्वारा बनाये गये पोर्टल एचएमआईएस पर डाटा को कैसे एंट्री करना है एक एक बिन्दु को सरलता पूर्वक समझाया गया एंव प्रत्येक इंडिकटर के महत्व को बताते हुए उसपर प्रशिक्षित किया गया। जिला मूल्यांकन एंव अनुश्रवन पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन ने कहा सभी उपस्थित चिकित्सक एवं प्रबंधक प्रत्येक माह 05 तारीख तक “एचएमआईएस पोर्टल” से संबंधित प्रपत्र को जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध करा दिया जाए।

मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, अनुश्रवण पदाधिकारी अमानुल्लाह, नर्सिंग होम के चिकित्सक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला प्रतिनिधि पिरामल स्वास्थ्य, सिफार,पी.एस.आई.इंडिया उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *