रिपोर्ट विक्की सिंह, सीतामढ़ी: बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 4 में शनिवार रात आग लगने से 10 घर जलकर खाक हो गए। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। बुधवार रात करीब रात आठ बजे चंदौली गांव के जैनब खातून के घर रसोई गैस चूल्हे पर खाना पकाते वक्त अचानक आग लग गई।
आग ने जैनब खातून का घर पूरी तरह घेर लिया। इसके बाद पछुआ हवा की वजह से देखते-देखते आग ने गांव के गुलनाज खातून , अजीज़न खातून, समिजा खातून, हदिशा खातून, लैशा खातून, सईदा, खदीजा , मुस्किमा खातून, कलामून निशा , फजीलन खातून, आदि के घरों को भी अपनी जद में ले लिया। हवा की वजह से गांव में फैले धुएं और लपटों के कारण ग्रामीण न तो घरों से तमाम सामान निकाल पाए और न ही पूरी ताकत से आग बुझाने में जुट सके।
इन लोगों के घरों का कपड़ा,अनाज, पैसा, फर्नीचर, बर्तन इत्यादी सामान जल गया। सूचना पाकर दो दमकलकर्मी की टीम में प्रभारी शुरेंन्द्र राम के साथ चंदन कुमार, सिंकू सिंह, सुमित कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मंगल प्रशाद, रजनीश कुमार, संतोष कुमार सिंह, और पुलिस पदाधिकारी एज़ाज़ कौशर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 13 परिवारों की घर-गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया।
पीड़ित परिवार ने सामूहिक आवेदन देकर प्रशाशन से हुवे नुकसान के मुआवजा की मांग किये हैं। मौके पर पहुचे पँचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह के द्वारा निजी कोष से सभी परिवार को 15 -15 सौ रुपया चुरा चीनी से सहयोग किया। एवं ग्रामीण मो० मुश्ताक, सेवानिवृत्त शिक्षक मुनिलाल साह, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी पीड़ित को खाना एवं कपड़ा से सहयोग किया जा रहा है।