COVID 19 से बचाव हेतु सभी निजी नर्सिंग होम/ओपीडी को अविलंब प्रारंभ करने का आदेश: जिलाधिकारी

COVID 19 से बचाव हेतु सभी निजी नर्सिंग होम/ओपीडी को अविलंब प्रारंभ करने का आदेश: जिलाधिकारी

Bihar East Champaran
COVID 19 से बचाव हेतु सभी निजी नर्सिंग होम/ओपीडी को अविलंब प्रारंभ करने का आदेश: जिलाधिकारी

पूर्वी चम्पारण: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) प्रतिनिधियों निजी चिकित्सकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चौधरी अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री अनिल कुमार निजी चिकित्सक क्रमश:श्री डी नाथ,श्री डॉक्टर परवेज,श्री सी बी सिंह,श्री आशुतोष सरण आदि उपस्थित थे।आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एव निर्देशो के अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।

सरकारी दिशा निर्देशो के अनुसार सभी निजी नर्सिंग होम/ओपीडी को अविलंब प्रारंभ करने एवम् मरीजों के चिकित्सा क्रम में COVID;19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी के सुनिश्चित अनुपालन एवम् मरीजों को भी इस हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रतिनिधियों को COVID:19 से संबंधित संभावित मरीज संज्ञान में आने पर तत्काल उक्त आशय की सूचना सदर अस्पताल को देने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी महोदय ने COVID:19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति से प्रभावकारी तरीके से निपटने में आईएमए से सहयोग की अपेक्षा की है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशाशन आईएमए को यथोचित सहयोग हेतु तैयार है।उक्त बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा आम नागरिकों के सहयोग हेतु किए जा रहे कार्यों की अनुमंडल वार समीक्षा की एवम् समीक्षा क्रम में यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *