देश में डीजल पेट्रोल के दामो लगातार वृद्धि के बिरोध में हालाबोल प्रदर्शन।

देश में डीजल पेट्रोल के दामो लगातार वृद्धि के बिरोध में हालाबोल प्रदर्शन।

Bihar Politics West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी और पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में देश में भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में किए जा रहे लगातार वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय बेतिया के समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जनाब राशिद अली हैदर ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार देश विरोधी और जनविरोधी सरकार है।

श्री हैदर ने कहा कि कोरोना और लाकडाउन से त्रस्त जनता पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर भाजपा ने गरिबों, मजदूरों छोटे व्यापारियों और किसानों पर अन्याय किया है साथ ही अभी खेती के मौसम में डिजल के दाम बढ़ा कर किसानों का कमर तोड़ने और जीविका का एकमात्र साधन खेती को दुष्प्रभावीत करने काम किया है।

जनाब हैदर ने बताया कि इस धरना के उपरान्त डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने और देश में व्याप्त आर्थिक अस्थिरता को रोकने के लिए भाजपा सरकार से मांग किया गया और एक मेमोरेंडम पश्चिमी चम्पारण जिला पदाधिकारी को दिया गया।इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जनाब राशिद अली हैदर, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार शर्मा, सिकटा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय यादव,मो एजाज, अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव मो शाहिद, रंजीत पटेल, नवेंदु चतुर्वेदी,वशिम आलम,नुरसीद आलम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *