घटना के डेढ़ माह के बाद भी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी।
ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान= बेतिया: मृतक की पत्नी ने डी आईजी चंपारण रेंज तथा एसपी बेतिया को आवेदन दे पुनः लगाई गुहार
थाना क्षेत्र के बेलवा मोर निवासी स्व राजेन्द्र मिश्र की पत्नी विनीता देवी ने डी आई जी एवं एसपी बेतिया को लिखीत आवेदन देकर अपने पति के हत्यारों तथा पुत्रो की जान माल की रक्षा हेतु गुहार लगाई है।
विनीता देवी ने अपने दिए आवेदन में बताया है की बीते12म ई को मेरे पति स्व राजेन्द्र मिश्र एवं मेरे बेटों के साथ मारपीट किया गया था जिसके परिणाम स्वरुप 15म ई को पति की बेतिया ईलाज के दौरान मौत हो गई ।
घटना के लगभग डेढ महिने होने को है अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और उल्टे सभी आरोपी घर पर आकर मेरे बेटों की हत्या की धमकी दे रहे हैं हद तो यह है सभी आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं और अबतक उन लोगों पर किसी प्रकार की कारवाई नहीं हूई है महिला ने अपने जान माल की रक्षा सहित सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें की विनीता देवी के पति के हत्या मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।