बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा लौरिया में निशुल्क सेनेटाइजेशन का उद्घाटन करने पहुचे पूर्व सत्र एवं जिला न्यायधीश अभिमनयु लाल श्रीवासतव।

बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा लौरिया में निशुल्क सेनेटाइजेशन का उद्घाटन करने पहुचे पूर्व सत्र एवं जिला न्यायधीश अभिमनयु लाल श्रीवासतव।

Bihar West Champaran
बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा लौरिया में निशुल्क सेनेटाइजेशन का उद्घाटन करने पहुचे पूर्व सत्र एवं जिला न्यायधीश अभिमनयु लाल श्रीवासतव।

xअतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद, सीओ संजय सिन्हा सहित, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट की रही उपस्तिथि।        

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: मुख्य अतिथी औअभिमन्यु लाल श्रीवासतव ने ट्रस्ट के दा्रा जिले में सेनेटाइजीग के काम की भुरी भुरी प्रशंसा की। वहीं मंचासीन अतिथीयो को माला पहनाकर किया गया सममानीत ।
बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यक्रम में मास्क भी वितरण किये गये
इस उद्घाटन कार्यकर्म में अतिथीयो ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय हेतु मास्क पहनना तथा सोशल डिसटेंसींग का पालन करने की बात कही गई।
ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने कहा की सेनेटाइजेशन कार्यक्रम अनवरत पूरे जिले में चलेगा जिसका उद्घाटन कल बगहा और आज लौरिया में किया गया है।
इस उद्घाटन कार्यकर्म में कई अन्य समाजसेवी और अलग अलग पंचायतों के मुखिया  यथा मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री मंटू मिश्र, मुखिया विनोद राम, मुखिया चिंटू तिवारी, शमशाद अली, दिनेश राम,रमाकांत साह एव समाजसेवी सुनील मल,ट्रस्ट कार्यकर्ता मुन्ना मिश्रा, अशोक तिवारी, सरफराज अली, विक्रम यादव, तूफानी राम ,अमीश मिश्रा आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे
बताते चले कि बाबु धाम ट्रस्ट देश के अलग अलग सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर पूरे देश में हर शहरों ऑर क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया है।

इससे पूर्व दिल्ली में दिनांक 25/06/2020 को सेनेटाइजेशन कार्यकर्म का उद्घाटन सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी एव अजय प्रकाश पाठक  एवं बगहा ,चंपारण  में कल 02/07 अजय प्रकाश पाठक व एसडीएम बगहा , विशाल राज ,( भा प्र से )के कर कमलों से हुआ।
बाबु धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते आ रही है। यथा गरीब लड़कियों की शादी, निशुल्क शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम का लाभ लोगों तक दिलवाना,भू माफियाओं से गरीबों, शोसितो ऑर वंचितों को न्याय दिलाना, लाखों कम्बल और साड़ी वितरण, मास्क और अनाज वितरण, छात्रों को संस्थानों में नामांकन, गरीबों को मुफ्त भोजन वितरण और सैकड़ों मदद कार्यकर्म ट्रस्ट के बैनर तले होते आया है।
अजय प्रकाश पाठक की मातृभूमि चंपारण है तो इन्होंने कर्म और धर्म से पूरे चंपारण को कोरोना मुक्त करने हेतु सेनेटाइजेशन करने का बीड़ा उठाया हैं, बाबु धाम ट्रस्ट ने ठाना है कोरोना को भगाना है।

ट्रस्ट की  कोरोना फाइटर्स ग्रुप तब तक चंपारण में सेनेटाइजेशन करेगी जब तक चंपारण के पूरे प्रखंडों और शहरों में सेनेटाइजेशन नहीं हो जाए।
आज के इस कार्यकर्म में बाबु धाम ट्रस्ट की संस्थापक अजय प्रकाश पाठक व अध्यक्षा मंजुबाला पाठक पूरे चंपारण से कोरोना को दूर भागने हेतु संकल्पित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *