ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया: पिछले दो जुलाई को जांच रिपोर्ट आने पर लौरिया बाजार के पंद्रह लोगों का रिजल्ट आया पॉजिटिव आने से पुरे क्षेत्र में मचा हडकंप मच गया ।इसकी पुष्टि चिकित्सक पदाधिकारी अब्दुल गनी ने की तथालोगो से मास्क अनिवार्य रुप से पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी।
वहीं बाजार के अधिकांस जांच कराने हेतु तत्पर दिखे वहीं एकाएक पंद्रह पॉजिटिव एक साथ मिलने से पुरे इलाके में हड़कंप से लोग सहमे और डरे हुए है।
