ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत भितिहरवा के
मरजदी-मरजादपुर गांव के बीच कटहा नदी पर बना पुल का एप्रोच की मरम्मत कराकर ने उसे आवागमन योग्य बना दिया गया है। उक्त बातों की जानकारी राजीव रंजन सुधांशु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग नरकटियागंज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश एवं जलस्तर के दबाव के कारण एक तरफ से पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था। एप्रोच पथ के ध्वस्त होने के कारण मरजदी एवं मरजादपुर गांवों के बीच आवागमन बाधित हो गया।
इसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज के द्वारा अविलंब एप्रोच पथ का निर्माण कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है । आगे कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सुधांशु ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियंताओं की टीम गठित कर इस मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए एप्रोच का निर्माण करवाया जिससे आवागमन शुरू हो गया इस टीम में सहायक अभियंता चंदेश्वरी मंडल और गौनाहा कनीय अभियंता विजय प्रताप सिंह और सिकटा कनीय अभियंता चंद्रदेव प्रसाद आदि का नाम शामिल है। आगे उन्होंने बताया कि कटहा नदी के एक तरफ के लगभग 200 फीट ध्वस्त एप्रोच पथ का निर्माण कर आवागमन योग्य बना दिया है।
वहाँ के ग्रामीण 16 जुलाई 2020 से ही इस मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। एप्रोच पथ का निर्माण त्वरित गति से होने से मरजदी एवं मरजादपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन को साधुवाद दिया है। आगे श्री सुधांशु ने बताया कि बारिश एवं बाढ़ के कारण जिन क्षेत्रों में सड़क, एप्रोच पथ की क्षति हुई है। उसको तुरंत ठीक कराना सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। आज उन्होंने बताया कि क्षेत्र अधीन सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर क्षेत्र भ्रमण करें । जहां बी रोड किसी गड़बड़ी की शिकायतें मिलती है उसे त्वरित करवाई करें ।