ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान बेतिया: लोरिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित मनुआपुल चौक पर डॉक्टर धीरेंद्र कुमार द्वारा संचालित काजल मेडिकल हॉल मैं रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ आर बी दुबे डॉ बीके श्रीवास्तव सहित डॉक्टर धीरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रोगियों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें स्थानीय रोगियों के अतिरिक्त सुदूर देहाती क्षेत्रों से आए एक सौ से अधिक नाक कान आंख गला एवं मुंह माथा जोड़ों का दर्द साइटिका गठिया छाती पेट रोग इत्यादि की जांच कर चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार दवा दिया गया।
वही शिविर के संचालक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह शिविर क्षेत्र के असहाय एवं गरीब रोगियों को सहायता के लिए प्रत्येक रविवार को संचालित होगा जिससे इस क्षेत्र के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगा।
