गैस गोदाम में आग लगने से फटे कई सिलेंडर, आग की तपिश से पिघली गोदाम एव सड़के।

गैस गोदाम में आग लगने से फटे कई सिलेंडर, आग की तपिश से पिघली गोदाम एव सड़के।

Bihar West Champaran

बेतिया: शहर से सटे संत घाट स्थित घरेलू गैस के गोदाम में गुरुवार की देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद गोदाम में रखे सिलेंडरों में एक-एक कर विस्फोट होने लगा। विस्फोट की आवाज और गोदाम से उठ रही आग की लपटें शहर में काफी दूर तक नजर आ रही थी। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

आग की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि गोदाम के पास से गुजरने वाली सड़क भी तपिश से पिघल गई। वहीं गोदाम में रखीं कई गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग की तेज लपटों पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान गोदाम जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम के कर्मी गोदाम में लगी आग को बुझा रहे हैं। आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

इधर, आग की तेज लपटों को देखकर मोतिहारी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। वहीं सिविल सर्जन के नेतृत्व में 12 से ज्यादा एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। बताते हैं कि गैस गोदाम के आसपास करीब दो सौ मीटर में कोई बस्ती नहीं है, वरना बड़ी घटना हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *