एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश।
मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया/ मझौलिया। पारस पकड़ी केरोसिन डिपो पर सोमवार के दिन केरोसिन की कालाबाजारी करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सैलेन्द्र कुमार को जांच कर अभिलंब रिपोर्ट सौंपने का सख्त निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिला है कि सोमवार के दिन अधिकतर पीडीएस दुकानदारों द्वारा केरोसिन का उठाव कर डिपो पर ही कालाबाजारी किया जा रहा है। बताते हैं कि पारस पकड़ी डिपो के आसपास कालाबाजारियों द्वारा अपने वाहन को लुकाछिपी कर लगाया जाता है जहां से तेल उठाव कर उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं कर डिपो पर से ही कालाबाजारी किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि किरोसिन की कालाबाजारी का करने का मामला अत्यंत ही गंभीर है । उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन उठाव किए गए पीडीएस दुकानदारों का स्टॉक एवं वितरण पंजी जांच करने तथा तेल कि कालाबाजारी करने वाले पीडीएस दुकानदारों एवं अवैध रूप से कारोबारियों पर जांचोपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।