पंद्रह महीने में कोरोना से एक भी मौत नही, अब तक कुल आठ हजार मरीजो की हुई जांच।

पंद्रह महीने में कोरोना से एक भी मौत नही, अब तक कुल आठ हजार मरीजो की हुई जांच।

Bihar West Champaran
पंद्रह महीने में कोरोना से एक भी मौत नही, अब तक कुल आठ हजार मरीजो की हुई जांच।

बेतिया: सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटा में कोरोना वैक्सिन लगाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।लोगो को वैक्सिन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी लगाया गया है, ताकि उनके क्षेत्रों में कोई भी आदमी वैक्सिन लेने से वंचित नही रहे।इस कार्य के लिए प्रखंड व अंचल प्रशासन भी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है।लोगो को वैक्सिन आसानी से मिल सके इसके लिए कई चलंत कैम्प भी लगा कर लोगो को वैक्सिन देने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।ताकि कोरोना रूपी जानलेवा बीमारी से लोगो को बचाया जा सके।

आंकड़ों पर गौर करे तो 20 मार्च 2021 से 9 जून 2021तक कुल 8135 लोगो का कोरोना जांच किया गया।इस जांच में एंटीजेन जांच के द्वारा 3577 लोगो का जांच किया गया।वहीं आरटीपीसीआर विधि द्वारा 4558 लोगो का जांच किया गया।इस क्रम में पूरे प्रखंड में 295 एक्टिव केस दर्ज किए गए।जिसमे से 291 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर चले गए।वही चार अभी भी मरीज कोरोना संक्रमित है।

जिनका इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य विभाग की ततपरता कहे या उनकी मरीजो की देखभाल ,एक भी कोरोना संक्रमितों की मौत नही हुई।

वही दूसरी तरफ कोरोना के टीकाकरण पर एक नजर डालते है तो प्रखंड में अब तककुल 17408 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया है।इसमे 60वर्ष से अधिक 7318 लोगो को को कोरोना का वैक्सिन लागया जा चुका है।45वर्ष के 5249 लोगो को टीका लगाया गया है।वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के 3468 युवाओँ को टीका लगाया गया है।इसके अलावे 873 हेल्थ वर्कर्स और 500 सौ फॉन्ट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है।जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी म0 नजीर ने बताया कि यह बीमारी लोगो के मन मे एक अलग तरीके का डर पैदा कर दिया था।इस बीमारी से डरने की नही डट कर मुकाबला करने की जरूरत है।सरकार द्वारा जारी एडवाइस, उचित आहार, जरूरी मेडिसिन लेकर ही लोग इस बीमारी से बच सकते है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले सभी लोग इस वैक्सिन को लगवा कर अपनी सुरक्षा कवच को मजबूती प्रदान करे।ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।उधर बीडीओ मीरा शर्मा, और सीओ मनीष कुमार क्षेत्रों का दौरा करते हुए टीकाकरण केंद्र निरीक्षण किया।लोगो को इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में शामिल हो कर अपनी रक्षा के साथ साथ अपने समाज की रक्षा करने की जिम्मेवारी संभाले।साथ ही अवाम से दोनों अधिकारियों ने अपील भी किया कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे।
*दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *