बेतिया: सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट खबर की हुई असर, नरकटियागंज-रक्सौल भाया सिकटा रेलखंड पर परिचालन शुरू कर दिया गया।एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।इस रेलखंड पर करीब 15 महीने बाद परिचालन शुरू होने से लोगो मे हर्ष देखने को मिली है।ट्रेन का परिचालन नही होने से इस इलाके के लोग बस और जीप चालको के मनमानी रवैये से त्रस्त हो गए थे।इनलोगो द्वारा यात्रियों से मनमानी ढंग से भाड़ा वसूला जाता था जिससे यात्री कोई विकल्प नही देख इनके हाथों अपने आप को लूटने से बचा नही पाते थे।
अब ट्रेनों की परिचालन शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगो ने राहत भरी सांसे लेना शुरू कर दिया है।नरकटियागंज के स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि डेमू स्पेशल गाड़ी 05587 रक्सौल से 15.30बजे खुलेगी।यह स्पेशल गाड़ी भेलवा, कंगली हाल्ट, सिकटा, पुरषोतमपुर हाल्ट, मरजदवा, गोखुला होते हुए नरकटियागंज शाम में 16.45बजे पहुँचेगी।फिर स्पेशल डेमू गाड़ी संख्या 05588 नरकटियागंज से 17.15 प्रस्थान कर रक्सौल 18.30बजे पहुँचेगी।
उन्होंने उम्मीद जताया कि धीरे धीरे अन्य गाड़ियों का भी परिचालन शुरू होगा।बताते चले कि इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होने से पड़ोसी देश नेपाल के लोग ने भी हर्ष व्यक्त किया है।हर्ष व्यक्त करने वालो में प्रमुख नितिन कुमार, दिलीप जायसवाल, बीरेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता,रविंद्र गुप्ता, मोनू दुदानी,रंजन अग्रवाल, अमरनाथ सर्राफ, मंटू सर्राफ,रविंद्र उर्फ पेटू, पड़ोसी देश नेपाल के अनिल जायसवाल, रामु जायसवाल, भीम तिवारी, समेत कई अन्य शामिल रहे।