मेगा शिविर की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा ने की बैठक।

मेगा शिविर की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा ने की बैठक।

Bihar West Champaran

बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार, सिक्टा प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा ने कहा कि आप सबो का सहयोग काफी सराहनीय है। बस ऐसे ही सहयोग करते रहे। जीवन की रक्षा व मानवता के लिए सरकार के इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आप सब तन मन से सहयोग करे।उक्त बातें बीडीओ मीरा शर्मा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान कही।आगामी 26 जून को कोरोना टीका के लिए आयोजित मेगा शिविर के लिए तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत ही जरूरी है।सभी वार्ड सदस्यइसमे सहयोग करे।

ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र तक भेज कर उनको अपने देख रेख में टीका लगवाना सुनिश्चित करे।यह कार्य जनहित और जनसेवा के लिए है।और जनसेवा से परोपकार का चीज कुछ भी नही है।उधर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बैठक के उपरांत कई बिंदुओं पर सुझावों का आदान प्रदान करते हुए पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।कहा कि प्रखंड का नाम ऊंचा हो हर मुमकिन प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओ पर चर्चा की गई।तथा मेगा शिविर को सफल बनाने के लिए आपसी सहमति बनाई गई। बताते चले कि कोरोना के टीकाकरण के लिए प्रखंड के 16 पंचायतों में तीस जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।टीकाकरण केंद्रों पर मेडिकल समेत अन्य कर्मियों को भी नियुक्त कर दिया गया है।केंद्र पर कही कोई गड़बड़ी नही हो इसको लेकर भी वार्ड सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि अपने देखरेख में लोगो को कतारबद्ध करवाते हुए टीका दिलवाए।बैठक के दौरान सीओ मनीष कुमार के अलावे पंचायत के मुखिया समिति सदस्य के अलावे कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *