बेतिया/ सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विश्वकर्मा चेतना महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार विश्वकर्मा (मुकुल आनंद ) प्रखंड के झखरा गाँव पहुंचे। संपूर्ण बिहार जन संपर्क अभियान के लिए आए श्री आनंद ने बताया कि बिहार के पश्चिमी चंपारण की जिला आजादी के दौरान से बापू की सत्याग्रह की भूमि रही है विश्वकर्मा समाज को एक सूत्र में बांधने की शुरुआत इसी पावन जिला की धरती से 26 जुलाई 2021 से किया गया है । जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तार में चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के सात दशक से ज्यादा समय हो चुका है पर इस दरमियान भारत में राजनीति सामाजिक आर्थिक बदलाव और विकास होते रहे हैं। पंचायती राज लागू हुए पर दुर्भाग्यवश विश्वकर्मा समाज जहां था आज भी वही है ।उपर्युक्त विश्वकर्मा समाज की स्थिति को देखते हुए संपूर्ण बिहार में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।इसकी शुरुआत पश्चिमी चंपारण से की गई।संपूर्ण बिहार में भ्रमण कर, और समाज के सभी वर्गों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विराट ने बताया कि यह जनसंपर्क अभियान का एक मिशन है जो अनवरत चलता रहेगा ।बिहार के बाद उत्तर प्रदेश एवं देश के अन्य हिस्सों को मिशन में शामिल किया जाएगा उपाध्यक्ष डॉ अशोक ने कहा कि इस जनसंपर्क से विश्वकर्मा समाज काफी उत्साहित है। मौके पर शक्तिनाथ शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश शर्मा ,नारायण शर्मा, सुनेलाल शर्मा ,रामाधार शर्मा, बुलट शर्मा ,तालेश्वर शर्मा, देव शर्मा ,तुलसी शर्मा मौजूद रहे।इनलोगो ने एकसाथ मिलकर अटल इरादों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा भी किया।