बिजली के करेंट से एक मिस्त्री झुलसा, रेफर

बिजली के करेंट से एक मिस्त्री झुलसा, रेफर

Bihar East Champaran West Champaran सिकटा

बेतिया / सीकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सीकटा प्रखंड के कगली थानाक्षेत्र के कठिया मठिया गांव में बिजली की करेंट से एक मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया है।आनन फानन में उसे ईलाज के लिए सिकटा सीएचसी में लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है।उक्त प्राइवेट मिस्त्री कठिया मठिया गांव का रबनवाज (22)बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार वह पोल पर बिना विधुत सप्लाई बंद कराए ही पोल पर चढ़ गया।जैसे ही पोल पर चढ़ा तो उसे करेंट लगा जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता विधुत अजय कुमार ने बताया कि ईलाज के लिए उसे सिकटा अस्पताल भेजा गया था।बाद में उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *