भारतीय जनता पार्टी कर रही है देश मे नफरत की राजनीति:-विधायक

भारतीय जनता पार्टी कर रही है देश मे नफरत की राजनीति:-विधायक

Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया / सिकटा- स्थानीय प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत के बेहरी गांव में माले का पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माले नेता सह विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है,

उसी नक्शेकदम पर नितीश की सरकार चल रही है।इसी मद्धेनजर इनरवा बाजार मेंं तोड़फोड़ की गई है।इनरवा बाजार के ईदगाह के सामने साठ फीट की जगह सौ फीट तोड़ा गया है,जो भेदभाव व अन्यायपूर्ण है।इसके खिलाफ जिला मुख्यालय बेतिया मेंं दस फरवरी को इंसाफ मार्च निकाला जायेगा।जिसमें अधिक-से- अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

सम्मेलन में गरीबों के हक के लिए इन्दिरा आवास में भष्टाचार,मनरेगा मजदूरी व राशन समेत कई समस्याओं को लेकर लङाई लङने का निर्णय ली गई।सम्मेलन में 27 सदस्यीय पंचायत कमेटी गठित की गई।जिसमें पंचायत सचिव भोज राम चुने गए ।

सदस्य के रूप में पूर्व मुखिया प्रवेश महतो,पंसस नवीन कुमार झा,कैलाश यादव,आलम गद्दी,शेख एकराम,छबीला यादव,प्रयाग बैठा,दीपक महतो,रामाश्रय मांझी,मुन्ना मांझी,वंसत पासवान,लालबाबु मांझी,वीरबल पासवान,राजेन्द्र पासवान,सुकई राम,दशरत राम,नागेन्द्र पटेल,राधाकिशुन मांझी,सोनेलाल मुखिया,योगेन्द्र मुखिया,बजङी राम,गणेश मुखिया,रघुनाथ मुखिया,सोनेलाल मुखिया,भगीरथ राम व राजेन्द्र पासवान शामिल है।सम्मेलन की अध्यक्षता माले नेता सह विधायक प्रतिनिधि संजय राम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *