छापेमारी के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के मामले में, दो महिला समेत छ गिरफ्तार कर जेल।

छापेमारी के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के मामले में, दो महिला समेत छ गिरफ्तार कर जेल।

Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

बेतिया / सिकटा -शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के मामले में नामजद दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दोनों गिरफ्तार महिला मां बेटी है।जो थानाक्षेत्र के शिकारपुर गांव की रहनेवाली कमला देवी और उसकी बेटी एकता आकृति उर्फ मुस्कान है।

इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर शराब के लिए पहुची पुलिस के साथ दोनों महिलाओं ने हाथापाई कर सरकारी काम मे बाधा डाला जा रहा था उधर पुलिस ने थानाक्षेत्र से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।इनमें सिरिसिया गांव के रामलाल राम और दीनदयाल राम है।वहीं मोती बीन शिकारपुर और इन्द्रासन बीन छापेनिया गांव का रहनेवाला है।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि इन लोगो के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *