बच्चों को आयरन की  दवा लाखों की संख्या में पानी एवं सड़क किनारे मिले।

बच्चों को आयरन की दवा लाखों की संख्या में पानी एवं सड़क किनारे मिले।

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया / लौरिया! लोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों एवं चिकित्सकों की लापरवाही के कारण स्कूली बच्चे वह आयरन की दवा नहीं देखा नदी के किनारे फेका मिला मचा हड़कंप प्राप्त जानकारी अनुसार बच्चों को देने वाली आयरन की दवा बच्चों को वीकली आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स के तहत स्वासथ विभाग शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन दी जाती थी।

जिससे बच्चों का शारीरिक विकास हो।
विभागीय लापरवाही का नमुना बच्चों को दी जाने वाली दवा नदि में तथा सड़क किनारे मिले।
इस मामले में स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया की यह दवा बच्चों को 2020मे दी जाती थी तथा यह दवा स्वास्थ्य विभाग से शिक्षा विभाग को दि जाती थी यह दवा कोरोना काल का है जो विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया गया था।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
वहीं बीआरपी संतोष कुमार यादव ने बताया की यह दवा 2020मे बच्चों को दी जाती थी ।
क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के शेखटोली खनुआइनाले में लाखों की संख्या में फेंके मिले दिख जायेंगे।
बच्चों को मिलने वाली दवा यंत्र तंत्र फेंका मिले जाने से हड़कंप का माहोल है।
वहीं यह दवा इतनी संख्या में लौरिया क्षेत्र में मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *