चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट!
बेतिया / चनपटिया -बिहार सरकार के गरीबी उन्मूलन एवं नशा मुक्ति कानून के अनुपालन में देसी शराब एवं ताड़ी उत्पादन-बिक्री से पारम्परिक रूप से जुड़े परिवारों को जीविका के द्वारा नीरा तथा सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादित कर उन परिवारों को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने कि पहल कि जा रही है।
चनपटिया प्रखंड के अंतर्गत दो पंचायतों क्रमशः कुडवा मठिया में मधु जीविका निरा उत्पादक समूह, कुड़ियाकोठी एवं पूर्वी तुरहापट्टी में निराला जीविका निरा उत्पादक समूह, सेमरा परसा में आज नीरा संग्रहण एवं विक्रय केंद्र का उद्घाटन जीविका बेतिया के जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार एवं जीविका चनपटिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री ब्रजेश कुमार साह के द्वारा किया गया। पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार प्रखंड अंतर्गत और भी नीरा संग्रहण एवं विक्रय केंद्र खोलने की योजना तैयार की जा रही है।
बताते चले कि नीरा केवल प्राकृतिक पदार्थ ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है जिसमे प्रचुर मात्रा में विटामिन व खनिज पाया जाता है। नीरा डायबिटीज एवं अमीनिया के मरीज के लिए काफी लाभकारी होता है। नीरा बिक्री के साथ-साथ ताड़-खजूर के पेड़ से जुड़े कई उत्पाद झाड़ू, पंखा, डलिया, चटाई आदि बनाया जा सकता है। नीरा से गुण, पेडा एवं आइसक्रीम भी तैयार कर बिक्री किया जा सकता है। इसमें अपार रोजगार एवं बेहतर आमदनी की संभावनाएं हैं 200ml नीरा की कीमत लगभग ₹20 निर्धारित कि गई है।
नीरा सूर्योदय से पहले एक खास विधि द्वारा निकाला जाता है। शुद्धता मापने एवं लम्बे समय तक स्टोर करने हेतु विभिन्न प्रकार के उकरण का प्रयोग किया जाता है। अतरिक्त नीरा उत्पादन होने पर कोम्फेड द्वारा प्रतिदिन क्रय करने कि भी व्यवस्था है। नीरा उत्पादन एवं बिक्री से पूर्व प्रशिक्षण एवं उत्पाद विभाग से अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक होता है।
इस मौके पर संतोष कुमार प्रबंधक-फार्म, साकिब इकबाल प्रबंधक-संचार, गोपाल मंडल क्षेत्रीय समन्वयक, पुष्प रंजन कुमार क्षेत्रीय समन्वयक, जानकी देवी सामुदायिक समन्वयक, अमृता कुमारी सामुदायिक समन्वयक, दीपलाल कुमार सिएफ, पप्पू कुमार सिएफ, वीरेन्द्र कुमार एमआरपी, राजकिशोर चौधरी टैपर, देवकी राम टैपर एवं अनेकों जीविका दीदियां उपस्थित रही।