सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय का जीर्णोद्धार कर लाखों रुपये पानी की तरह बहाए गए।ऐसी पंखा समेत कई आकर्षक साजोसामान, लगाकर कार्यालय को स्मार्ट लुक देने में कही से कोई कमी नही छोड़ी गई।इतना कुछ होने के बाद भी कार्यालय में दिन भर लटका हुआ ताला आगंतुकों को मुह चिढ़ा रहा है।
हालांकि कार्यालय बंद रहने की एक शिकायत भाजपा नेता ने पिछले दिनों राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे से किया था।लेकिन कार्यालय में लटका हुआ ताला नही खुला।इधर बिहार विधान परिषद के सदस्य ई0सौरभ कुमार के प्रतिनिधि अमित कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर बताया है।
कि सिकटा स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में हमेशा ताला बंद रहता है।एमएलसी प्रतिनिधि ने आगे पत्र में बताया है कि कार्यालय लगभग आठ माह से बंद रह रहा है।जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।जब फोन पर बीडीओ मीरा शर्मा से बात की जाती है तो वो बोलती है कि आवास पर ही आ कर मिलिए।लोगो को आवास पर जाने में परेशानी होती हैं।प्रतिनिधि श्री कुमार ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बीडीओ से किया गया लेकिन कोई सुधार नही हुआ।उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ के सुचारू करवाया जाय।