पुत्र ने कराया पिता का हत्या, न्यायालय कर्मी हत्याकांड में पुलिस ने किया उद्भेदन पांच गिरफ्तार।

पुत्र ने कराया पिता का हत्या, न्यायालय कर्मी हत्याकांड में पुलिस ने किया उद्भेदन पांच गिरफ्तार।

Bihar Crime East Champaran
पुत्र ने कराया पिता का हत्या, न्यायालय कर्मी हत्याकांड में पुलिस ने किया उद्भेदन पांच गिरफ्तार।

मोतिहारी / पूर्वी चंपारण: पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।अरेराज व्यवहार न्यायालय कर्मी संजय कुमार ठाकुर की हत्याकांड को सफल उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। वही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 20,8, 2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि अरेराज व्यवहार न्यायालय में कर्मी संजय ठाकुर की हत्या घर से ड्यूटी जाने के क्रम में व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दिया गया है।

वहीं सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अरेराज थाना कांड संख्या 436/22 एवं आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए घटना का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया गया था। गठित टीम में तकनीकी वैज्ञानिक एवं श्रोता से आसूचना संकलन करते हुए अपराधियों की पहचान कर घटना में शामिल पांच अपराधियों को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मृतक आदेशपाल स्वर्गीय संजय कुमार ठाकुर का पुत्र आयुष कुमार जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत है।वही अपने पिता की हत्या का सुपारी ₹500000 में अपराधियों से तय की।

वही अपराधियों के पास से पिस्टल एक गोली 4 और मोबाइल पांच बरामद की गई है। वही अपराधियों की पहचान हरिशंकर कुमार मुख्य शूटर सुगौली आयुष कुमार उर्फ जानू साजिशकर्ता जो पेशकार संजय कुमार ठाकुर का बेटा तुरकौलिया रंजीत राम रघुनाथपुर ओम प्रकाश राम रघुनाथपुर उज्जवल कुमार उर्फ नमन शिकारगंज थाना बताया जा रहा है वही स्वर्गीय संजय ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार से पूछताछ में बताया की मेरे पिता का संबंध मेरे ही मकान में रहने वाली एक महिला से था जिसके नाम से पिता जमीन रजिस्ट्री करने वाले थे। इसी कारण मेरे द्वारा उनकी हत्या की योजना बनाई गई थी।

जिसमें घटना के बाद फोन पे के माध्यम से शूटर को ₹20000 उनके द्वारा भेजा गया है एवं बाकी का रुपया संजय कुमार ठाकुर के दशाकमॅ के बाद दिया जाना था। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तारी सभी अपराधियों के विरुद्ध स्पीड ट्रायल चला कर कठोर सजा दिलाई जाएगी। इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएग। वही छापामारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, अरेराज अंचल उपेंद्र कुमार, हरसिद्धि थाना प्रभारी ज्वाला कुमार सिंह, तकनीकी शाखा मनीष कुमार अरेराज ओ पी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर बंजरिया थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, रघुनाथपुर ओ पी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार चिरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, और सिपाही मुन्ना कुमार, चिरंजीवी नित्यानंद दुबे सभी तकनीकी शाखा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *