हाईकोर्ट के आदेश एवं डीएम के निर्देश का हुआ अनुपालन*
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नम्बर 2 जगिराहा गांव निवासी धनी लाल महतो के विरुद्ध उच्च न्यायालय पटना में दायर परिवाद पर न्यायालय के निर्देश पर जिला अधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश का अनुपालन अंचलाधिकारी सूरज कांत ने शनिवार को धनी लाल महतो का मकान तोड़वाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गौरतलब हो कि इसके पहले प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर देने संबंधी इश्तहार चिपका दिया गया था।
tअतिक्रमण मुक्त कराने में कई थानों की पुलिस मौजूद रही जिसमें बेतिया मुफस्सिल मझौलिया तथा जगदीशपुर की पुलिस टीम शामिल थी। जिसमें महिला आरक्षी भी बुलाई गई थी अतिक्रमण मुक्त कराने में अंचलाधिकारी सूरज कांत आर ओ ओमप्रकाश सिंह सीआई राधेश्याम यादव राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी प्रशिक्षु दरोगा अनुज कुमार आदि दल बल के साथ शामिल थे। बताया जाता है कि दो पटीदारों के बीच रास्ता को लेकर उक्त परिवाद उच्च न्यायालय पटना में दायर किया गया था ।जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश आदेश निर्गत हुआ था।