राहुल गांधी गैर जिम्मेदार: संबित पात्रा

राहुल गांधी गैर जिम्मेदार: संबित पात्रा

Delhi Desh-Videsh National News Politics
  • संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया गैर जिम्मेदार
  • विपक्ष संसद में काम नही होने देना चाहती

नवीन सिंह कुशवाहा, नयी दिल्ली, संसद में हो रहे हंगामों के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विपक्ष पर साधा निशाना। संबित पात्रा ने भाजपा की तरफ से पार्टी के पक्ष रख रहे थे उसमे उन्होंने विपक्ष के सभी सवालों का जबाब देते एवं गैर-भाजपाई सरकारों वाली राज्यो पर तंज कसने से नही चुके।

विपक्ष की एकजुकता पर बड़ी प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है उन्होंने राजद,सपा,शिवसेना और कांग्रेस को पारिवारिक पार्टी कहते हुए कहा कि ये सब लोग अपने परिवार की राजनैतिक स्तिरथा की लड़ाई करार दी।

उन्होंने कहा कि ये सभी राजनीति दल अपने बच्चों का भविष्य राजनीति में एक मुकाम देने में जुटे है। लालू यादव के नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इनको कोई चिंता नही है कि भारत के सड़क को चमकीला बनाने के लिए ये लड़ रहे बल्कि ये अपने दोनों बेटों के भविष्य बनाने के लिए चिंतित है।

कांग्रेस के लिए भी उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि सोनिया जी को भारत को सोने की भारत बंनाने से कोई मतलब नही है इनको बस चिंता है कि राहुल और प्रियंका का।

उन्होंने बक़रीद पर केरला में दी गयी तीन दिन की छूट को आड़े हाथ लिया , पात्रा ने कहा कि केरल में हर रोज 22000 के करीब कोरोना के मामले आ रहे है लेकिन इस परिस्थिति में सरकार की लापरवाही राज्य के जनता को भारी पर रही है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि अब केरल में संक्रमण दर 12% हो गयी है ।

उन्होंने राजस्थान का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर भी तंज कसे और बोले कि कैसे वहा के स्वास्थ्य मंत्री लापरवाही बरत रहे है ,अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों लोगो के साथ जन्मदिन माना रहे है, क्योंकि राजस्थान मंत्रिमंडल में बदलाव बहुत जल्द होने की आसार लगाए जा रहे हैं।

लॉकडाउन के समय राहुल गाँधी द्वारा किये गए संसद की विशेष सत्र को बुलाने की मांग याद करते हुए बताया कि उस समय विशेष सत्र बुलाने के लिए हाला कर रहे थे जब अब सत्र में हंगामे कर रहे और एक भी सत्र को सही ढंग से नही चलने दे रहे है। 

हर रोज अभी संसद में केवल हंगामों का दौर चल रहा है विपक्ष पेगास मामले को लेकर सरकार को घेरने में लगी है लेकिन सरकार इसको मनगढ़ंत कहानी करार दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *