मुस्लिम युवकों ने की एएसआई की जमकर पिटाई: Corona effect

मुस्लिम युवकों ने की एएसआई की जमकर पिटाई: Corona effect

Crime Desh-Videsh

नेपाल: बंकूल (रौतहट):- भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे रौतहट जिला अन्तर्गत परोहा नगरपालिका के तेजपाकड में लॉक डाउन के बावजूद शब-ए-बारात की पूर्व संध्या पर एक मस्जिद में करीब दो सौ की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी एकत्रित होकर नमाज़ अदा कर रहे थे।

सूचना मिलने पर लौकहा पुलिस चौकी के एएसआई श्री मुनमुन सिंह पहुँच कर लोगों को कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन की बात समझाने लगे। इस पर धर्मांध मुस्लिम युवक भड़क गए और पुलिस पर हमला बोल दिए जिसमें एएसआई श्री सिंह बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रौतहट के सशस्त्र व जनपद पुलिस के वरीय पदाधिकारी अपने जवान के साथ पहुँचे। तीन अभ्युक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि अन्य फरार है।
रौतहट एसपी ने बताया कि गिरफ़्तार मुस्लिम युवक परोहा न.पा. वार्ड नं.-03 के 26 वर्षीय कलाम अंसारी, 17 वर्षीय साजिद अंसारी तथा 16 वर्षीय लालू अंसारी है । उनके विरुद्ध अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *