मुजफ्फरपुर में करणी सेना ने चेतावनी देते हुए बताया कि नौटंकी पार्टी संभल जाए।

मुजफ्फरपुर में करणी सेना ने चेतावनी देते हुए बताया कि नौटंकी पार्टी संभल जाए।

Muzaffarpur
करणी सेना का बैठक

हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने करणी सेना लेकर कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने तेज प्रताप यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष लगाते हुए कहा कि सीए पर हिंसात्मक विरोध करना छोड़ दें यह ठीक नहीं है कुछ नहीं था लोगों का भड़का कर अपनी रोटी सेक रहे हैं।

जिस तरीके से मुझे मुजफ्फरपुर के मंदिर पर बंद के दौरान पथराव किया गया वह बहुत ही निंदनीय है जिससे कि कभी माफ नहीं किया जा सकता है। या बरदाश्त के बाहर है उन्होंने बताया कि हिंदू संगठन द्वारा हम देश में तीन तरह का पुरस्कार को वितरण करेंगे जिसमें देश का सबसे नालायक व्यक्ति का पुरस्कार राहुल गांधी उर्फ पप्पू को दिया जाएगा।

वहीं इंटरनेशनल एक्टिविटी पुरस्कार दिया जाएगा और सबसे बड़ा जोकर कपूर का तेज प्रताप यादव को दिया जाएगा। सूरजपाल सिंह अम्मू ने हिंदुओं पर हमला और हिंदू देवी देवता या राजनेता पर हमला करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का करना में छोड़ दे नहीं रुके तो करना सेना उसे सबक सिखाएगी।

फिर करणी सेना का रूप सभी लोग देखेंगे वही करणी सेना ने बताया कि नालायक पार्टी देखें आगे-आगे देखना है उसेो कि होता है किया नहीं तो सुधर जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *