स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कर्मी हुए प्रशिक्षित।

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कर्मी हुए प्रशिक्षित।

Muzaffarpur

-प्रबंधन पर दिया गया विशेष जोर*
– ब्लड बैंक के रखरखाव पर दिया  जायेगा विशेष ध्यान।

मुजफ्फरपुर: 28 दिसम्बर
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रमंडलीय स्तर पर जिला स्वास्थ्य समिति के रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर में शानिवार को शहरी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

केयर इण्डिया के सहयोग से इस प्रशिक्षण में मुजफ्फरपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र के अलावे बेतिया , मोतिहारी और वैशाली की ए एन एम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, स्टोरकीपर शामिल थे।  डीआरयू से प्रशिक्षक डॉ रविरंजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मकसद शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं निपुणता के साथ तेजी लाने है। वहीं आरएमएनसी एच के इंडिकेटर को भी बताया गया जिससे वे उनके  प्रबंधन और विस्तारीकरण पर भी ध्यान दे सकेंगे।

इसके साथ ही उन्हें दवाओं के साथ ब्लड के रखरखाव की भी जानकारी दी गयी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। इस प्रशिक्षण से ए एम सी जांच के बारे में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने जाना। केयर के एसआरयू रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि  इस प्रशिक्षण में सभी तरह के कर्मियों को बुलाने का मकसद स्वास्थ्य केंद्रों के हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को प्रशिक्षित करने था। इस कार्यक्रम में केयर के डिटीएल सौरभ तिवारी और आरपीएम प्रशांत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *