पूर्वी चंपारण: जिलाधिकारी शिर्षक कपिल अशोक एव पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा द्वारा ढाका प्रखंड भ्रमण क्रम में बाबा मस्तराम महाविद्यालय बालिका छात्रावास DML पब्लिक स्कूल में आवासित व्यक्तियों से मुलाकात की एव उन्हें ईद पर्व के अवसर पर मिठाई देने के साथ शुभकामनाये भी दी।
उक्त क्वारंटाइन सेंटर के केन्द्रो पर आवासित व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा मिठाई आदि उपलब्ध कराया गया। ईद पर्व के मौके पर प्रखंड स्तर पर संचालित लगभग सभी क्वारंटाइन सेंटर (संग रोधी केंद्रो) में उपयुक्त दिशा निर्देशों के आलोक में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई।नमाज अदा करने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
केंद्रों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया आज ढाका प्रखंड भ्रमण क्रम में सहायक समाहर्ता श्री समीर सौरभउप विकास आयुक्त श्री अखिलेश कुमार सिंह एसडीओ, सिक रहना श्री ज्ञान प्रकाश आदि भी उपस्थित थे।