कनुनिया मध्य विदयालय के प्रांगण में धूम धाम से मनाई गई संत रवि दास जी की जयंती।

कनुनिया मध्य विदयालय के प्रांगण में धूम धाम से मनाई गई संत रवि दास जी की जयंती।

East Champaran

रिपोर्ट= स्यामल प्रतीक, आदापुर: कनुनिया मध्य विद्यालय में गोपाल राय के अध्यक्ष्ता में संत रवि दास जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई।  दूसरों साधु-संतों की सेवा करने के साथ ही वे लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी।

कहा जाता है कि रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थीं जिनका इस्तेमाल वो लोगों की भलाई के लिए किया करते थे।

*समाज के हित के लिए संत रविदास ने कई बातें लोगों से कही, उनमें से ही कुछ अनमोल वचन हम आपको बता रहे हैं।*

1.जैसे हवा के कारण सागर मे बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं,और फिर सागर में ही समा जाती हैं।

उनका अलग अस्तित्व नहीं होता  इसी प्रकार परमात्मा के बिना,
मानव का भी कोई अस्तित्व नहीं है।
मौके पर मदन प्रसाद, राजेश्वर राम, अनत कुमार यादव, रमेश सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *