
रिपोर्ट = वकीलुर रहमान खान, बेतिया मोतिहारी सड़क मार्ग 727 उच्च पथ पर बेलदारी चौक मदरसा के समीप रविवार की लगभग 4:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक साइकिल चालक की मौत हो गई।
वहीं आ स्थानीय लोगों ने बाइक सहित बाइक चालक को पकड़कर मुफस्सिल थाने को सुपुर्द कर दिया, पुलिस घटना अस्थल पहुंच शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाई में जूठ गई है।
वही बाइक सहित बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक साइकिल चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी शेख बशीर आलम का 32 वर्षीय पुत्र मामून आलम के रूप में हुई है।
उक्त घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मामून आलम साइकिल से रोजमरा की कार्य से बेलदारी चौक पर जा रहा था तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही मामून आलम की मौत हो गई।