बनकटवा प्रखंड में 11वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का हड़ताल एव धरना प्रदर्शन।

बनकटवा प्रखंड में 11वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का हड़ताल एव धरना प्रदर्शन।

East Champaran

पूर्वी चम्पारण: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई बनकटवा के तत्वाधान में गुरुवार को BRC बनकटवा के प्रांगण में आज 11वें दिन भी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

बैठक में सर्वप्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोंघिया उर्दू के शिक्षक मो० सज्जाद आलम की हार्ट अटैक से मंगलवार के रात्रि मृत्यु हो गई। जिनके दिव्यंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

वही मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा सदन में नियोजित शिक्षकों के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की गई । सभी शिक्षकों के द्वारा सरकार की अड़ियल रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहाँ
सरकार के तुगलकी ब्यान से शिक्षक डरने वाला नही है। अगर सरकार शिक्षक के प्रति अपना रवैया नही बदला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

वही कार्यक्रम के अध्यक्षमण्डल प्रदीप कुमार कुशवाहा, शशि शेखर , कामिल हुसैन,अर्जुन कुमार ,राहुल मिश्र, कुमार नितेश ,कन्हैया कुमार, अवधेश कुमार, सलीम जावेद, खुशबू कुमारी, दिनकर पासवान, राधेश्याम कुमार, मिनहाज आलम, केदार प्रसाद,मणिभूषण रविन्द्र राम ,कृष्णा कुमार, अमरनाथ प्रसाद, सुनील कुमार फैज़ुरहमान, श्रीभगवान आदि सैकडों शिक्षक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *