
रिपोर्ट= संतोष राउत, मोतिहारी,15 मार्च (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्मुखी कार्य समीक्षा बैठक की गई। इसमें जिले के डॉक्टर, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, रेडक्रॉस, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, स्वंय सहायत समूहों के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि बैठक का मूल उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। ताकि लोग सावधानी बरतकर सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण भारत-नेपाल का सीमावर्ती जिला है। यहां से लोगों का नेपाल आना-जाना लगा रहता है और नेपाल चीन से सटा हुआ है।