नवीन सिंह कुशवाहा, नई दिल्ली: सोनू सूद Covid-19 के काल मे एक मसीहा बन कर निकले हैं और किसी भी मर्ज की दवा बन कर उभरे है।जिसके बाद हर कंपनी उनको अपना ब्रांड एंबेसडर बना चाह रही है उस लंबी फेहरिस्त मे दिल्ली सरकार भी सामिल हो गयी है। सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, इस मुलाकात के बाद शुक्रवार को सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद ने संयुक्त रूप से मीडिया को भी संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद दिल्ली सरकार के खास प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं. दिल्ली का शिक्षा विभाग जल्द ही ‘देश के मेंटॉर्स’ कार्यक्रम शुरू करेगा. सोनू सूद इसका ब्रांड एंबेसडर बनने को राजी हो गए हैं. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि एक्टर सोनू सूद अपने काम और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने के चलते लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो भी जहां भी मुसीबत में होता है तो वो सोनू सूद से मदद मांगता है. सोनू उनकी मदद ज़रूर करते हैं. यह अपने आप में अजूबा है. जो सरकारें नहीं कर पाती हैं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. आज इसी सिलसिले में काफ़ी बातचीत हुई. हमने भी दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में सोनू सूद को जानकारी दी है.।