स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट पर CM योगी का सख्त निर्देश, कहा- इंदौर जैसी घटना हुई तो दोषियों पर लगेगा: NSA

स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट पर CM योगी का सख्त निर्देश, कहा- इंदौर जैसी घटना हुई तो दोषियों पर लगेगा: NSA

Uttar Predesh

उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों और चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट और बदलसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में किसी भी स्थान पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों से हुई मारपीट की घटना के बाद लिया है. शुक्रवार को अलीगढ और इससे पहले 1 अप्रैल को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए मना करने पर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

ऐसे में CM योगी ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले लोगों पर एनएसए के तहत अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *