चार पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 2 पिकअप भान सहित 22 पशु पुलिस ने किया जप्त।

चार पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 2 पिकअप भान सहित 22 पशु पुलिस ने किया जप्त।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बेतिया से मोतिहारी जा रहे थे पशु तस्कर।

 जिला पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर हो रहा था वाहन जांच।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया(पश्चिम चंपारण) स्थानीय थाना अंतर्गत मझौलिया पुलिस ने पशु तस्करों  पर बड़ी कार्रवाई की है।वाहन जांच के दौरान  एन एच 727 बेतिया  छपवा मुख्य मार्ग स्थित आमवामन डायवर्शन के समीप बेतिया से मोतिहारी के तरफ जाते हुए दो पिकअप बड़ी तेजी में आती दिखाई पड़ीपुलिस ने
उन्हें रोकने का प्रयास किया  तो चालक गाड़ी लेकर भागना चाहे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।जानवरों को लेकर जा रहे 2 पिकअप को पुलिस  ने जप्त किया है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पशु तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 693 /2022 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तस्करों में पूर्वी चंपारण जिले के खोदा नगर मोतिहारी  वार्ड नम्बर 14 निवासी मुहम्मद मुस्ताक के पुत्र मुहम्मद मुस्तफा पिपरा कोठी जीवधारा वार्ड नम्बर 11 काजी पुरा निवासी मुहम्मद ऐनुल के पुत्र मुहम्मद आबिद सहित मनुआ पुल थाना क्षेत्र छावनी निवासी स्वर्गीय शेख निरोज़ा के पुत्र शेख सहजाद तथा माधोपुर वार्ड नम्बर 5 निवासी शेख मजीउल्लह के पुत्र मुहम्मद अजिजू खान शामिल है । इनके पास से चार मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।
पुलिस तीन तस्करों का पुराना इतिहास खंगालने में जुट गई है।
फिलहाल इन चारों तस्करों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *