संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट सिकटा!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) जन सुराज पदयात्रा के अगले पड़ाव में झुमका गांव में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम गांधी जी का फोटो और जन सुराज का नारा लेकर चल रहे हैं। जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से हमारा समाज के लोगों को समझने का प्रयास है कि अब जनता की सरकार होनी चाहिए, न की लालू, नीतीश या मोदी जी की।
नीतीश कुमार ने मंडी व्यवस्था खत्म कर दिया, इसलिए बिहार के किसान गरीब हैं
श्री किशोर ने सिरसिया बाजार में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पर्याप्त मात्रा में खेती के अवसर मौजूद है, फिर भी यहां के किसान गरीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल पहले नीतीश कुमार ने कानून बनाकर मंडी की व्यवस्था ही खत्म कर दी और आप अब तक सोए हुए हैं। मंडी व्यवस्था खत्म होने के कारण ही बिहार में किसानों की हालत खराब है और यहां के किसान गरीब हैं।
दुखीछापर स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस माटी,राज्य से आते हैं, वहां के लोगों की दुर्दशा को जन सुराज के माध्यम से दूर करने का संकल्प है। जन सुराज पदयात्रा में गांव-गांव पैदल चलकर आप सभी से मिल रहें हैं ताकि आपकी तकलीफों को महसूस कर उसे दूर कर सकें।ताकि बिहार से गरीब किसान मजदूरों का पलायन रुक सके।यहाँ के किसान भी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर खुशहाल जीवन अपने परिजनों के साथ व्यतीत कर सके।