घोड़ासहन/पूर्वी चंपारण: घोड़ासहन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ! लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 425 पीस घड़ी बसवरिया, श्रीपुर व विशुनपुर के नौसाद आलम के घर से बरामद किया गया हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के विशुनपुर मुस्लिम टोला निवासी सिकन्दर मिया का पुत्र नौसाद आलम बताया जा रहा हैं।
अग्रेत्तर छापेमारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई जिसमें पु.अ.नि. अनिल कुमार चौधरी समेत कई पुलिस बल के मौजूदगी में श्रीपुर चौक से नौसाद मिया को गिरफ्तार किया गया हैं।
यह लूट की घटना इंदौर के मल्हारगंज की बताई जा रही है। वही सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस शटर कटवा गिरोह सरगना समेत अन्य दस व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस को उन सभी व्यक्तियों की तलाश जारी हैं और लगातर छापेमारी भी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि शटर कटवा गिरोह घोड़ासहन की मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को देश के सभी राज्यों में कौड़ी के भाव बेच दिया है। घोड़ासहन क्षेत्र का निवासी कहने में शर्म आनी लगी है। अन्य जगहों पर इस क्षेत्र के वासियों को चोर ही समझते है। इसपर प्रशासन को ठोस एवं कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।