बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण, बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर करें गणना कार्य : प्रभारी जिलाधिकारी।

बिहार जाति आधारित गणना अत्यंत ही महत्वपूर्ण, बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर करें गणना कार्य : प्रभारी जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

जिलाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ।

दक्ष मास्टर ट्रेनर 22-24 दिसंबर तक फिल्ड मास्टर ट्रेनर को करेंगे प्रशिक्षित।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट

बेतिया: बिहार जाति आधारित गणना 2022 के तहत आज जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय डीआरसीसी प्रांगण में किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 22 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 दिसंबर को समाप्त होगा। जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में दक्ष मास्टर ट्रेनर द्वारा फिल्ड मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जायेगा।

जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 अति महत्वपूर्ण कार्य है। इससे राज्य में कल्याण की योजनाओं को एक नया आयाम मिलेगा। उक्त कार्य को ससमय निष्पादित कराया जाना है। इस कार्य का क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर फिल्ड मास्टर ट्रेनर को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करें ताकि जाति आधारित गणना में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ फिल्ड मास्टर ट्रेनर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करें।

प्रशिक्षण शिविर में सहायक पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों की नियुक्ति एवं दायित्व, चार्ज, गणना ब्लॉक/उप-गणना ब्लॉक का निर्धारण, जिला एवं चार्ज स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन एवं उसके कार्य, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का परिचय एवं उनके प्रारूप, मकान नंबरीकरण एवं संक्षिप्त मकान सूची की तैयारी, प्रशासनिक ईकाइयों हेतु लोकेशन कोड का निर्धारण और उसका उपयोग, प्रगणक तथा पर्यवेक्षक नक्शा की तैयारी, प्रपत्र आदि की विस्तृत जानकारी फिल्ड मास्टर ट्रेनरों को दी गयी।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, श्री बालेश्वर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *