घोड़ासहन (पुर्वी चम्पारण)
प्रखंड क्षेत्र के टोनवा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार को बापू सभागार पटना में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 15वें दिक्षान्त समारोह में सत्र 2019-21 में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बाद महामहिम राज्यपाल फागु चौहान के द्वारा स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में सभी उतीर्ण छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दिक्षांत शिक्षा का अंत नहीं है। मानव आजीवन शिक्षा ग्रहण करते रहता है। स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं उपाधियों का प्रयोग हमेशा साकारात्मक कार्यों में करना चाहिए। महामहिम ने भविष्य में उपाधि की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सामुहिक रूप से शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि सभी नागरिकों को आपस में प्रेम एवं सद्भावना के साथ रहना चाहिए। जातिवाद से नफरत पनपता है और नफरत से विभाजन होता है इसलिए सदैव प्रेम को ही अपनाना चाहिए। वहीं समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ केसी सिन्हा ने किया।
उपाधि प्राप्त करने के उपरांत घोड़ासहन के वरीय पत्रकार ललन सिन्हा, एल बी सिंह, राजु सिंह, मुन्ना सिंह , राहुल कुमार ने बधाई दिया है।