सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) झखरा बैशखवा पंचायत के बैशखवा उच्च विद्यालय में लाभार्थियों की समस्याओं को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू सिंह, समाजसेवी मोहम्मद रेयाज उर्फ फीटर साहब व बीडीओ मीरा शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से सम्बंधित समस्याओं को लेकर लगायें गयें शिविर को विधायक ने सराहा। प्रखंड स्तर पर इस तरह के पहल को स्वागत योग्य बताते हुवे कहा कि यह कार्य जनसरोकार से जुड़ा हुआ है। गरीब असहाय लोगों को इधर उधर भटकने की जरूरत नही होगी।एक ही शिविर में सभी समस्याओं का निदान किया जा रहा है।यह कार्य प्रदेश सरकार के गाइडलाइंस के तहत है।
कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगता आदि पेंशन के लिए लोग प्रखंड कार्यालय जाते थे। उससे उनको छुटकारा मिल गई है। इस बीच लाभूकों से आवेदन लेकर त्वरित निष्पादन किया गया। वही इस कैम्प में राशनकार्ड में नामों का सुधार समेत नया राशन कार्ड बनाने। कार्ड से नाम अलग करने की समस्याओं की सुनवाई भी की गई। बीडीओ ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन व राशन कार्ड में सुधार को लेकर के लाभूक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते थे। जिससे उनको काफी परेशानी होती थी।
इसमें वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या अधिक होती थी। चलने फिरने में असहाय लोगों की कठिनाई को देखते हुये प्रखंड प्रशासन पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर समस्याएं सुन कर उसका त्वरित निष्पादन कर रहा है। मौके पर मुखिया कलीमुल्लाह उर्फ कमरूल होदा , नवीन कुमार भारती, अशोक कुमार उर्फ बेंचू सिंह, प्रमोद प्रसाद, अर्जून पासवान, अब्रे आलम समेत सभी वार्ड सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक समेत पंचायत के गणमान्य आदि मौजूद थे।