बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) पश्चिमी चंपारण के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग में अब शिक्षा लेने में दुर नहीं जाना पड़ेगा।अब नजदीक में रहकर आसानी से छात्र स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा ले सकेंगे। सोमवार को नौतन प्रखंड के जगदीशपुर में ताज हासपीटल में पारा मेडिकल कॉलेज में शिक्षा की शुरुआत हो गई है।इसका शुभारंभ हास्पीटल के डायरेक्टर डाक्टर इफ्तिखार अहमद ने किया है।जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी के जन्मदिन पर नूर जन्नत ने फीता काट कर किया। डायरेक्टर ने बताया कि इसमें पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को अस्पताल में प्रैक्टिस करने की भी सहुलियत मिलेगी। अस्पताल के एडमिशन हेड उज्ज्वल तिवारी ने बताया की अब गरीब छात्र भी कम पैसे में अपनी शिक्षा इस कालेज में पुरी कर सकेंगे। साथ ही छात्रवृत्ति की भी सुविधा है। जहां गरीब व मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा।इससे छात्र स्वास्थ्य विभाग में अपना भविष्य बना सकते हैं।मौके पर हसमुद्दीन मियां,रंजन यादव, नंदकिशोर कुशवाहा,अफसर हुसैन,अब्बास हुसैन,नथु यादव,भोला साह, योगेन्द्र यादव,राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, हरीन्द्र चौधरी, डाक्टर श्रेया,रूपेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।